पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, सांसद ने दी जानकारी

Jyoti Sinha

बिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पूर्णिया से हवाई सेवा जल्द शुरू होने जा रही है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने हाल ही में एयरपोर्ट का दौरा कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और इसके बाद मीडिया से बातचीत में कई अहम जानकारियां साझा कीं।सांसद ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर में बुनियादी ढांचे का निर्माण नागरिक उड्डयन मंत्रालय के स्तर पर पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त से इंडिगो एयरलाइंस की तीन अलग-अलग रूटों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी, और यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार रहा, तो सितंबर महीने से उड़ानों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।पप्पू यादव ने इसे पूर्णिया के नागरिकों के लंबे समय से देखे गए सपनों की पूर्ति बताया और कहा कि यह जनता के विश्वास और समर्थन का नतीजा है।

हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट की घेराबंदी और संपर्क मार्गों के निर्माण में हो रही देरी पर वे नाराज़ हैं। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार जहां एयरपोर्ट को लेकर गंभीर नजर आ रही है, वहीं बिहार सरकार की भूमिका उदासीन दिख रही है।उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि उड़ानों की शुरुआत में कोई बाधा न आए।

Share This Article