सावन माह का अंतिम सोमवार भोलेनाथ के भक्तों के लिए विशेष होता है। इस पावन दिन पर जल अर्पण के लिए रविवार देर रात से ही कांवरियों का मंदिरों की ओर रुख शुरू हो गया था। लेकिन इसी दौरान बिहार के भागलपुर जिले में एक दुखद हादसा हो गया। कांवरियों से भरी एक पिकअप वैन पानी से भरे गड्ढे में पलट गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
घटना रविवार देर रात करीब 12:50 बजे शाहकुंड थाना क्षेत्र में हुई, जब कांवरियों का एक दल सुल्तानगंज से जेठौरनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहा था। भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था और रास्ता बेहद फिसलन भरा हो गया था। संकरी सड़क पर चलते समय वाहन का एक पहिया फिसल गया और वैन अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गई।
बिजली के करंट से भी फैली तबाही-
प्रत्यक्षदर्शी पिंटू कुमार, जो हादसे में बाल-बाल बच गए, ने बताया कि गाड़ी के साथ एक छोटा डीजे सिस्टम भी लगा हुआ था। जैसे ही गाड़ी महतो थान के पास पहुंची, कीचड़ और संकरी सड़क के कारण अचानक वाहन एक ओर झुक गया और बगल से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया, जिससे डीजे में करंट दौड़ गया। पिंटू को भी करंट लगा लेकिन वह दूर जा गिरा और उसकी जान बच गई।
जान गंवाने वालों की पहचान
हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है:संतोष कुमार (पुरानी खेराई),मनोज कुमार, उम्र 24,विक्रम कुमार, उम्र 23,रवीश कुमार उर्फ मुन्ना, उम्र 18, (कसबा खेराई)अंकुश कुमार,चालक का पता नहीं.
वैन के ड्राइवर का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। आशंका है कि वह भी वाहन के साथ ही पानी में फंसा रह गया।प्रशासन की त्वरित कार्रवाईघटना की सूचना मिलते ही शाहकुंड थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों और मृतकों को शाहकुंड पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवनीत कुमार ने हादसे में पांच मौतों की पुष्टि की है और बताया कि बाकी घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।