भागलपुर सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नमामि गंगे घाट पर सुबह से ही कांवड़ियों का तांता लगा रहा।
श्रद्धालु गंगा स्नान कर जल भरते नजर आए और बोल बम के जयघोष के साथ बाबा धाम की ओर रवाना हुए।वहीं अजगैबीनाथ मंदिर में भी श्रद्धा का माहौल चरम पर रहा। बाबा अजगैबीनाथ के दर्शन के लिए दूर-दूर से आए भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से गुंजायमान होता रहा.