रेलवे पुलिस का बड़ा खुलासा यात्रियों का सामान इस तरह चुरा लेते थे इतने अप/राधी हुए गिरफ्तार

Rajan Singh

NEWS PR DESK- पटना रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी लगातार जारी है।रेल यात्रा के दौरान यात्रियों के सामानों पर हाथ साफ करने वाले और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर रेल पुलिस लगातार करवाई कर रही है।आज अंतिम सोमवारी है ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की भारी संख्या में भीड़ देखी जा रही है.

जिसके सुरक्षा इंतजाम को लेकर रेल पुलिस द्वारा प्लेटफार्न सहित ट्रेनों पर सादे लिबास में रेल पुलिस की तैनाती की गई है वही स्टेशनों पर भी रेल पुलिस के द्वारा ऑपरेशन रेड और ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत सघन जांच जारी है पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि इसी दरम्यान रेल पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत 7 शातिर अंतरजिला गैंग के अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से दर्जभर यात्रियों के मोबाइल ,सोने के आभूषण सहित अन्य सामानों की बरामदगी की गई थी।रेल एसपी ने कहा कि GRP और RPF के द्वारा पटना जंक्शन पर किए गए इस करवाई मे निरंजन पांडेय ,रोहित कुमार ,राहुल कुमार,नीतीश ,राजू ,बिट्टू और चंचल कुमार की गिरफ्तारी की गई है।

गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है पूछताछ में अपराधियों ने गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी दी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस कार्य कर रही है ।

Share This Article