बच्चों की मामूली लड़ाई ने ली जान, बुजुर्ग की मौ/त से गांव में सनसनी

Jyoti Sinha

भागलपुर,पीरपैंती, एक मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। मामला बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद था, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि बड़ों तक पहुंच गई और अंततः एक बुजुर्ग की मौत के साथ यह घटना दर्दनाक मोड़ पर जा पहुंची घटना लक्ष्मीपुर रायगंज कब्रिस्तान टोला की है, जहां रहने वाले करीब 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई मृतक की पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन परिवार के लोगों ने सीधे तौर पर हिना कलीम, मुस्लिम अहमद और इकबाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं परिजनों का कहना है कि इन्हीं लोगों ने रंजिशन हमला करवाया, जिससे मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया था घायल अवस्था में उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां लगातार इलाज चल रहा था लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और इलाज के चौथे दिन बुजुर्ग की मौत हो गई ग्रामीणों के अनुसार, झगड़े की शुरुआत बच्चों के बीच किसी बात को लेकर हुई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में वह बड़ों के बीच झगड़े का कारण बन गई।

आरोप है कि इसी झगड़े में बुजुर्ग को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई थी घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और गांव में तनाव का माहौल है परिजन आक्रोशित हैं और उन्होंने प्रशासन से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की ह स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और तहरीर के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस बीच, ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते विवाद को शांत कराया गया होता, तो इस दुखद घटना से बचा जा सकता था अब गांव के लोग शोक में डूबे हुए हैं और सभी की नजरें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं.

Share This Article