श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025: घर पर ऐसे मनाएं शुभ जन्मोत्सव

Jyoti Sinha

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर साल भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व श्रद्धा, भक्ति और आनंद का अद्भुत संगम है। घर पर विधिवत पूजा करने से जीवन में शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।

घर पर जन्माष्टमी मनाने की तैयारी

1. स्थान चयन: घर में एक स्वच्छ, शांत और पूज्य स्थान चुनें जहाँ बाल गोपाल का झूला या मंदिर स्थापित किया जा सके।2. सजावट: पीले या सफेद कपड़े का आसन बिछाएं। आम के पत्ते, बंदनवार, रंगोली, दीप और फूलों से स्थान को सजाएं।

पूजन सामग्री की सूचीश्रीकृष्ण की बाल स्वरूप मूर्ति या झूलापंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल)ताजे फूल, तुलसी दल, माखन-मिश्रीदीपक, धूप, कपूररोली, अक्षत, चंदनशंख, घंटी, भजन-संगीतफल, मिठाई और व्रत का भोजनटिप: सभी सामग्रियों को शुद्धता और श्रद्धा से तैयार करें, क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण को सात्विकता प्रिय है।

पूजन विधि और अभिषेक प्रक्रियासंध्या समय या निशिता काल में भगवान को पंचामृत से स्नान कराएं।फिर स्वच्छ जल से अभिषेक करें और उन्हें नए वस्त्र, मुकुट, बांसुरी, फूलों की माला एवं आभूषण पहनाएं।दीप जलाएं, शंख बजाएं और श्रीकृष्ण की आरती करें।माखन-मिश्री, फल व तुलसी पत्र अर्पित करें।भक्तिभाव से श्रीकृष्णाष्टक या 108 नामों का जाप करें।

झूला उत्सव और भजन-कीर्तनपूजा के बाद भजन-कीर्तन का आयोजन करें। बाल गोपाल को झूले में झुलाएं, जैसे ब्रज की रीत है। यह आयोजन घर में आनंद और आध्यात्मिक प्रेम का वातावरण रचता है।

प्रसाद वितरण और व्रत पारणरात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म के समय शंख, घंटी और जयकारों से माहौल गूंजे –”नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की!”भगवान को भोग अर्पित करें और प्रसाद सभी में बांटें। अगले दिन व्रतधारी फलाहार या व्रत भोजन से व्रत का पारण करें।

Share This Article