ब्रेकिंग न्यूज़ – पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया।
गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया और आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया।इस हादसे के कारण सड़क पर दोनों ओर करीब डेढ़ किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम लग गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है और यातायात बहाल करने की कोशिश की जा रही है।