BIG BREAKING- 20 हजार घुस लेते महिला दरोगा और एक चोकीदार को निगरानी टीम ने इस तरह किया गिरफ्तार

Rajan Singh


NEWS PR DESK- खगड़िया में महिला दरोगा का कारनामा आया सामने चौकीदार से मिलकर केस मैनेज के नाम पर 20 हजार घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार एक केस के त्वरित अनुसंधान कराने के नाम पर मांगी थी रिश्वत निगरानी टीम के DSP अरुणोदय पांडे ने दी जानकारी।

वहीं आपको बता दे खगड़िया नगर थाना के एस आई को रिश्वत लेते हुए टाउन थाना के एस आई सीमा कुमारी को निगरानी टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार।


बेगूसराय के एक शख्स ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी कि दारोगा सीमा कुमारी ने केस के निपटारा को लेकर उनसे रिश्वत की डिमांड की है. सीमा कुमारी ने बेगूसराय के अनिल कुमार शाह से रिश्वत मांगी थी. शिकायत मिलने पर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया. तय डील के अनुसार, जब घूस की रकम दी गयी तो निगरानी की टीम ने दबिश डाल दी. 20 हजार रूपए लेते हुए निगरानी ने पकड़ा है.

Share This Article