नारायणपुर में भैंस निकालने गए पशुपालक की डूबकर मौत, नहीं जानते थे तैरना, परिजनों में मची चीख पुकार

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नगरपारा दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 1 के रहने वाले 65 वर्षीय राम जी सिंह की कोसी के उपाधारा में डूबने से मौत हो गई रामजी सिंह अन्य पशुपालकों के साथ अपने मवेशियों को चराने नगरपारा तीनगछिया कोसी बांध के पास गए थे वहां कोसी की उप धारा में उनकी भैंस घुस गई।

भैंस को उपाधारा से बाहर निकालने की कोशिश में रामजी सिंह कोसी के उपाधारा में चले गए और डूब गए परिजनों को घटना का पता तब चला जब रात को सभी भैंसें अकेले घर लौटी ग्रामीणों ने खोजबीन की तो रामजी सिंह का शव कोसी नदी के उपाधारा में तैरता मिला। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है जब शव नगरपारा गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी कुनिया देवी बार-बार बेहोश हो रही थी गांव की महिलाएं उन्हें संभाल रही थी मौके पर पहुंच कर बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र, नगरपारा दक्षिण पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश सिंह उर्फ सोनी सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.

Share This Article