कृषि विधायक बिल को लेकर नालंदा में भी जमकर प्रदर्शन…

NewsPR Live

Nalanda – संसद में पारित हुए कृषि बिलों के खिलाफ देश भर में आज किसानों व विपक्षी दलों ने भारत बंद बुलाया है।इस बिल के विरोध में किसानों के अलावा विपक्षी दल के कई नेता भी इसके विरोध मे सड़कों पर उतर आए हैं।इस बन्द के दौरान आरजेडी नेता महेंद्र यादव व अनिल अकेला ने किसान बिल को किसान विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ये बिल लाकर किसानों को बर्बाद करने का काम किया है।

किसान पहले से ज्यादा मजबूर हो गए हैं।यह सरकार हर क्षेत्र में निजीकरण कर रही है। इसीलिये किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद को विपक्ष में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों का साथ मिल रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा खेती-किसानी को लाभकारी बनाने के मकसद से लाए गए तीन अहम विधेयकों को लेकर पूरे देश में राजनीति फिलहाल गरमा गई है। नालन्दा जिले इस बिल के विरोध में राजद नेताओ ने विरोध मार्च कर समाहरणालय का घेराव कर डीएम को ज्ञापन सौंपा।

राजद नेताओं ने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी लाया गया है वह बिल्कुल किसान विरोधी है। भारत के किसान गुलाम हो जाएंगे और एक बार फिर से नया जमींदार पैदा होगा। जिसमे नरेंद्र मोदी के करीबी लोग नया जिम्मेदार होंगे जमीदार होंगे और जमीदारी प्रथा भी लागू हो जाएगी। हम लोग खेतों में फिर से जमीदारों के आदेश पर खेती करने का काम करेंगे।

Share This Article