शिक्षा अब खेल-खेल में: आंगनबाड़ी बच्चों के लिए प्री-प्राइमरी किट की सौगात

Jyoti Sinha

भागलपुर के सरकारी स्कूल परिसरों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को शिक्षा विभाग की ओर से एक नई सुविधा मिलने जा रही है। छोटे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को दिलचस्प और सहज बनाने के लिए अब इन्हें प्री-प्राइमरी किट दी जाएगी। इस पहल से बच्चों को खेल के माध्यम से सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास भी बेहतर तरीके से हो सकेगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 358 सरकारी स्कूल परिसरों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनमें करीब 8,000 नन्हे बच्चे नामांकित हैं। अब इन केंद्रों को विशेष रूप से डिजाइन की गई प्री-प्राइमरी किट दी जाएगी।

इस किट में बच्चों की ज़रूरतों और रुचियों को ध्यान में रखते हुए चाइल्ड फ्रेंडली कुर्सी-टेबल, झूला सेट, कारपेट, दरी, चटाई, सॉफ्ट बॉल, वजन मापने की मशीन और अन्य शैक्षणिक एवं मनोरंजक सामग्री शामिल की गई है।शिक्षा विभाग ने इस कार्य के लिए एक अधिकृत एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे तय मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध करानी है।बताया गया है कि मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय में प्री-प्राइमरी किट का पहला लॉट पहुंच चुका है। अब बच्चों की संख्या के आधार पर चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों में इन किटों का वितरण किया जाएगा। जल्द ही सभी केंद्रों तक यह सामग्री पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।इस पहल का उद्देश्य बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली और आनंददायक बनाना है, ताकि शुरुआती स्तर पर ही शिक्षा के प्रति रुचि विकसित हो सके।

Share This Article