ममलखा गंगा बांध टूटने से स्कुल समेत सैकड़ों घर जलमग्न यहाँ कटाव निगल रही है रोजाना सैकड़ो मीटर जमीन

Jyoti Sinha

भागलपुर ममलखा गंगा बांध आख़िरकार टूट ही गया हमारे चैनल एवं भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने पहले ही सवाल उठाये थे की बांध पर हो रहे काटव निरोधी कार्य मे अनीमियत्ता वरती जा रही है. और यहाँ कटाव काफ़ी तेजी से हो रहा है यहाँ गंगा रोजाना सैकड़ो मीटर जमीन को निगल रही है.

अगर कटाव निरोधी कार्य मे तेजी नही लाइ गई तो गाँव को बचाना मुश्किल हो जाएगा आखिर वही हुआ बाँध ध्वस्त हो गया और गंगा का पानी ममलखा गाँव मे घुस गया है स्कुल समेत सैकड़ो घर जलमग्न हो गए है स्कुल के अंदर आठ से दस फिट पानी है भजपा नेता दिलीप मिश्रा ने सरकार से तुरंत मदद मांगी है भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को त्राहिमाम संदेश भेजकर मामलखा चाई टोला, की स्थिति से अवगत कराया है.तटबंध टूट जाने के कारण बाढ़ की स्थिति भयावा हो गई है सरकारी स्कूल सहित गांव के अधिकांश घरों में पानी प्रवेश कर गया है तेजी से कटाव के कारण ग्रामीण दहशत में है जल संसाधन विभाग द्वारा कटावनिरोधी कार्य धीमी गति से चलाया जा रहा है गांव के लोग विभाग का सहयोग कर रहे हैं परंतु गंगा के विकराल रूप के कारण गांव के अस्तित्व पर अब खतरा बना हुआ है माननीय मुख्यमंत्री जी को त्राहिमाम संदेश भेजकर आग्रह किया है.

Share This Article