भागलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 10 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद श्री गुनेश्वर मंडल को शुक्रवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम और उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी भी मौजूद रहीं गौरतलब है कि वार्ड नंबर 10 में हाल ही में उपचुनाव संपन्न हुआ था जिसमें गुनेश्वर मंडल को जनता का समर्थन मिला और उन्होंने जीत दर्ज की.