भागलपुर नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी पंचायत के सोहड़ा गांव का है मरने वाले की पहचान मदरौनी के रहने वाले छोटू रजक(27) के तौर पर हुआ है उनका शव इलाके के महंत बाबा स्थान के पास पड़ा हुआ था और गमछी से ढक दिया गया था जब पूजा करने के लिए लोग मंदिर पहुंचे तो उनका शव देखा, बॉडी को गमछी से ढंक दिया गया था गमछी हटाया तो लहूलुहान स्थिति में था, गला रेता हुआ था इसके बाद इलाके में घटना की जानकारी आग की तरफ फैल गई लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मृतक शराब का सेवन प्रत्येक दिन करता था बीती रात अपने दोस्तों के संग पार्टी करने के लिए निकला था हालांकि पार्टी किस दोस्तों के साथ करने के लिए निकला था अभी तक इसके स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है सूत्रों के मुताबिक चाकू से उनका गला रेता गया है पार्टी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है मौके से कई सामान भी पुलिस ने बरामद किया है स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह इन लोगों ने शराब की पार्टी की इस जगह युवक की हत्या किया गया है पूजा करने आई महिलाओं ने उनका डेड बॉडी को दिखा लोगों को पहले लगा कि अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है जब शरीर से गमछा हटाया तो सर कटा हुआ था फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के बाद से मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है.