बाढ़ का कहर,NH 80 समेत कई प्रखंड जल मग्न

Jyoti Sinha

भागलपुर बिहार का बाढ़ से पुराना नाता रहा है. एक बार फिर भागलपुर में गंगा ने हर तरफ तबाही मचाई है. लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अब नाथनगर एवं सुल्तानगंज प्रखंड पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है. इतना ही नहीं नेशनल हाइवे को भी अपने जद में ले लिया है.

एनएच 80 पर करीब 2 से 3 फिट ऊपर पानी बह रहा है. ऐसे मे लोगों को आवाजाहि करने मे भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..वहीं सबौर की ओर एनएच पर गंगा का पानी चढ़ने को बेताब है. निर्माणाधीन पुलिया के दोनों तरफ सड़क पर पानी चढ़ने वाला है.. भागलपुर शहर के निचले इलाकों मे भी बाढ़ का पानी घुस गया है दिलीप मिश्रा ने फरक्का बराज पर सवाल खडे किये है उनका कहना है की फरक्का बराज के कारण गंगा मे गाद जमा हो गया है इसी वजह से बिहार के कई इलाकों मे बाढ़ की समस्या उतपन्न होती है.

Share This Article