दो वोटर आईडी विवाद पर बिहार की सियासत गरमाई, चुनाव आयोग का नोटिस

Jyoti Sinha

बिहार की सियासत में इस समय गर्मी बढ़ गई है। निर्वाचन आयोग ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप है। आयोग ने इस मामले में 14 अगस्त तक जवाब देने को कहा है।

राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सिन्हा के पास लखीसराय विधानसभा (आईडी: IAF3939337) और पटना के बांकीपुर विधानसभा (आईडी: AFS0853341) — दोनों जगह से वोटर आईडी हैं। तेजस्वी का दावा है कि दोनों सूचियों में उनकी उम्र भी अलग-अलग (57 और 60 वर्ष) दर्ज है, जो “धोखाधड़ी” का मामला है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या नियम केवल विपक्ष पर लागू होते हैं या सत्तापक्ष पर भी कार्रवाई होगी, और साथ ही सिन्हा से इस्तीफे की मांग की।

विजय कुमार सिन्हा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि पहले उनका नाम बांकीपुर की सूची में था, लेकिन अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय में नाम दर्ज कराने और बांकीपुर से हटाने का आवेदन दिया था। उनके पास बांकीपुर से नाम हटाने की रसीद और सबूत मौजूद हैं। सिन्हा के मुताबिक, तकनीकी वजह से नाम मसौदा सूची में रह गया, लेकिन वे हमेशा एक ही जगह से मतदान करते हैं। उन्होंने तेजस्वी पर “झूठ फैलाने” का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की और कहा कि “जंगलराज के युवराज” लोगों को गुमराह करने में माहिर हैं।

तेजस्वी का कहना है कि यह जानबूझकर किया गया है, जबकि सिन्हा इसे मात्र तकनीकी त्रुटि बता रहे हैं। अब मामला पूरी तरह से निर्वाचन आयोग के पास है, और 14 अगस्त को मिलने वाला जवाब इस विवाद का अगला मोड़ तय करेगा।

Share This Article