बुजुर्गों के लिए खुशखबरी
वृद्धावस्था पेंशन बीच में बंद हो जाने से परेशान वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत की खबर है। सरकार ने ऐसे सभी मामलों को सुलझाने के लिए विशेष योजना तैयार की है। तकनीकी दिक्कतों के चलते जिन बुजुर्गों की पेंशन रुक गई थी, उन्हें फिर से भुगतान शुरू कराने के लिए समाज कल्याण विभाग प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करेगा।
3 लाख से ज्यादा बुजुर्ग होंगे लाभान्वित
विभाग के अनुसार, लगभग तीन लाख वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन अचानक बंद हो गई थी, जिससे वे काफी परेशान थे। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर शिविरों में इनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। कई मामलों में बुजुर्गों के अंगूठे की पहचान मिट जाने या आंखों की पुतली में दिक्कत के कारण बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा था।
पेंशन बढ़ने से बढ़े आवेदन
नाम की स्पेलिंग में गड़बड़ी भी एक बड़ी वजह है, जिससे आधार और बैंक खातों में अंतर होने पर भुगतान रुक गया है। हाल ही में सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दिया है, जिसके बाद आवेदनों की संख्या में तेजी आई है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या पहले 50 लाख थी, जो अब 63,557 और बढ़ गई है।
अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन: 35,62,501
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन: 6,35,553
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन: 1,10,744
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन: 8,74,433