भागलपुर का दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में डूब गया ,लोग परेशान

Jyoti Sinha

भागलपुर गंगा में आई उफ़ान के बाद भागलपुर का दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में डूब गया जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई गंगा से सटे निचले इलाके के गांव में कमर भर से अधिक पानी है जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई, बीमार पड़ने पर खाट पर टांग के ले जाना पड़ता है तो वहीं दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

जिला प्रशासन के द्वारा कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है लेकिन उसमें केवल एक वक्त का भोजन मिलता है जिससे लोग परेशान है। घर में कमर भर पानी भर जाने से कई लोग पलायन कर चुके हैं तो वहीं कुछ इस स्थिति में रहने को मजबूर हैं, जलस्तर घटने की शुरुआत जरूर हुई है लेकिन लोगों को अब बीमारियों का डर सता रहा है। पिछले 15 दिनों से बच्चों की शिक्षा प्रभावित है तो वहीं बाढ़ में जहरीले जीव जंतु से खतरा लगा रहता है, भागलपुर के सबौर प्रखंड का बाबूपुर गांव भी बाढ़ की त्रासदी को झेल रहा है.

Share This Article