पटना। राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान हत्या के मुख्य आरोपित अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को इलाज के लिए पहले विक्रम पीएचसी में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर उपचार के लिए एम्स पटना रेफर किया गया।
हत्या मामले में कार्रवाई
दरअसल, कुछ दिनों पहले रानीतलाब थाना क्षेत्र के रमाकांत यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपितों बिट्टू और मंटू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। वहीं मुख्य अभियुक्त अंशु उर्फ दिव्यांशु को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था।
मुठभेड़ ऐसे हुई
गुरुवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस, अंशु की निशानदेही पर तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान आरोपी ने धक्का-मुक्की कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लग गई।
हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और एक डोंगल बरामद किया है। फिलहाल आरोपी अस्पताल में इलाजरत है और पुलिस आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।