बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स अगर किसी फिल्म में साथ नजर आएं तो दर्शकों की उम्मीदें कई गुना बढ़ जाती हैं। हाल ही में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। इस फिल्म में आमिर खान का गैंगस्टर लुक वाला खास कैमियो रोल खूब चर्चा बटोर रहा है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब रजनीकांत और आमिर खान एक साथ नजर आए हों।
1995 की फिल्म ‘आतंक ही आतंक’
करीब 30 साल पहले, यानी 1995 में दोनों स्टार्स फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ में एक साथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म में जूही चावला लीड रोल में थीं और निर्देशन किया था दिलीप शंकर ने। इसकी कहानी हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘गॉडफादर’ से प्रेरित थी। फिल्म में आमिर खान ने रोहन सिंह ठाकुर का किरदार निभाया था, जो एक गैंगस्टर का बेटा होता है, जबकि रजनीकांत ने उसके साथी मुन्ना की भूमिका अदा की थी। दोनों मिलकर दुश्मनों से बदला लेते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप
हालांकि फिल्म में एक्शन, रोमांस और ड्रामा सब कुछ था, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले के कारण यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। यहां तक कि आमिर खान ने खुद माना था कि उन्हें अपनी इस फिल्म की परफॉर्मेंस बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर के लिए यह अनुभव काफी निराशाजनक रहा।
2000 में डब होकर भी नहीं मिली सफलता
फिल्म की असफलता के बावजूद इसे साल 2000 में तमिल भाषा में डब कर रिलीज किया गया, लेकिन दर्शकों ने वहां भी इसे ज्यादा पसंद नहीं किया।
‘कुली’ ने ताजा की पुरानी यादें
अब रजनीकांत की ‘कुली’ में आमिर खान का कैमियो आने के बाद दर्शकों को उनकी 1995 की फ्लॉप फिल्म की यादें फिर से ताजा हो गई हैं। हालांकि इस बार स्थिति अलग है—‘कुली’ ने रिलीज के महज 3 दिनों में 159.25 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाका कर दिया है।