भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के झंडापुर थाना क्षेत्र के नन्हकार जयरामपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी और मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है जबकि बीच-बचाव करने आई महिला के साथ भी मारपीट की गई। घायल को आनन-फानन में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के सरवन चौधरी और रामप्रकाश चौधरी के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि रामप्रकाश चौधरी और लक्ष्मण चौधरी अपने कई साथियों के साथ सरवन चौधरी के घर में घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सरवन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी के साथ भी जमकर मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है