नीतीश कुमार ही रहेंगे 2025 के बाद भी मुख्यमंत्री: निशांत कुमार का बयान!

Jyoti Sinha

बिहार की सियासत में तेजी से गर्माहट बढ़ रही है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने विपक्ष के हमलों और आने वाले चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

रोज़गार पर सरकार का फोकस
मीडिया से बातचीत के दौरान निशांत ने नीतीश सरकार के कामकाज का बचाव किया। उन्होंने कहा कि पहले जहां 20 लाख नौकरियों का वादा किया गया था, वहां अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल चुका है। आगे एक करोड़ रोजगार देने की योजना पर काम हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और TRE-4 बहाली को लेकर सरकार गंभीर है। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें नौकरी में प्राथमिकता देने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं।

एसआईआर और विपक्ष पर पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए निशांत ने कहा कि SIR पूरी तरह चुनाव आयोग का विषय है। विपक्ष इसे केवल राजनीतिक मुद्दा बना रहा है।

पीएम की गया यात्रा और नीतीश की तबीयत
निशांत कुमार ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित गया यात्रा के दौरान बिहार को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलने वाली हैं। वहीं विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर उठाए गए सवालों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम बिल्कुल स्वस्थ हैं और पूरी मजबूती से काम कर रहे हैं।

Share This Article