भागलपुर में जूनियर डॉक्टरों का ब्लैक रिबन डे प्रदर्शन, स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग

Jyoti Sinha

भागलपुर मायागंज अस्पताल समेत कई मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न डॉक्टरों ने आज ब्लैक रिबन डे मनाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।डॉक्टरों की मांग है कि उनका स्टाइपेंड जो फिलहाल मात्र बीस हजार रुपये है, उसे बढ़ाकर चालीस हजार रुपये किया जाए।इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि रोजाना उन्हें पंद्रह से सोलह घंटे तक काम करना पड़ता है .

नाइट ड्यूटी के बाद भी ओपीडी और इमरजेंसी में ड्यूटी करनी पड़ती है, लेकिन इसके मुकाबले उन्हें बहुत कम वेतन मिलता है अगर हिसाब लगाया जाए तो प्रति दिन उन्हें केवल छह सौ छियासठ रुपये मिलते हैं डॉक्टरों ने यह भी याद दिलाया कि बिहार सरकार ने साल 2021 में अधिसूचना जारी की थी जिसमें कहा गया था कि हर तीन साल पर स्टाइपेंड का रिवीजन होगा। उस समय पंद्रह हजार से बढ़ाकर बीस हजार किया गया था, लेकिन अब चार साल बीत जाने के बाद भी कोई संशोधन नहीं हुआ है इंटर्न डॉक्टरों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा

Share This Article