नोटों के बंडल जलाने की कोशिश नाकाम, कार्यपालक अभियंता के घर से बरामद करोड़ों की संपत्ति

Jyoti Sinha

पटना से बड़ी खबर: राजधानी पटना के भूतनाथ रोड स्थित ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार राय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात अभियंता पर भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप हैं।

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान अभियंता ने नोटों के बंडल जलाने की कोशिश भी की, लेकिन टीम ने मौके पर ही उसे नाकाम कर दिया। जांच में अब तक लाखों रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण, कई अहम दस्तावेज़ और बैंक खातों से जुड़े कागज़ात बरामद होने की जानकारी सामने आई है।

फिलहाल EOU की टीम की छापेमारी जारी है और माना जा रहा है कि कार्रवाई में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Share This Article