कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 3 साल के मासूम सिमरन कुमार की सांप के काटने से मौत हो गई। सिमरन, मजदूर शिवधार राम का बेटा था और तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था।जानकारी के मुताबिक, सिमरन घर में पलंग पर खेल रहा था। इसी दौरान पास में रखी ईंटों के बीच से निकले जहरीले सांप ने उसके बाएं पैर के घुटने के पास काट लिया।
जैसे ही सांप ने डसा, बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। हड़बड़ाए परिजन उसे तत्काल कल्याणपुर के एक निजी क्लिनिक ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटना की खबर मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों के मुताबिक, बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े लेकिन तब तक सांप उसे डस चुका था। लोगों को देखते ही सांप भाग निकला।पुलिस ने पुष्टि की है कि मौत सांप के काटने से हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है।