वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सैलून में पैसे के विवाद के बाद नाई ने कैंची और छुरे से हमला कर दो ग्राहकों को घायल कर दिया। मारपीट की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
5 रुपए के लिए बवाल
घायलों की पहचान स्थानीय परमेश्वर राय के बेटे चंदन कुमार और सुधीर कुमार के रूप में हुई है। सुधीर कुमार ने बताया कि वह अपने छोटे बच्चों को बाल कटवाने सैलून गए थे। सैलून संचालक ने बाल काटने के ₹30 मांगे, जबकि उन्होंने कहा कि अन्य जगहों पर ₹25 लिया जाता है और वे उतना ही भुगतान करेंगे। इसी बात पर सैलून वाला आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करने के बाद मारपीट शुरू कर दी।
कैंची-छुरे से हमला
सुधीर कुमार के अनुसार, जब उन्होंने अपने छोटे भाई को बुलाया तो सैलून संचालक ने दोनों भाइयों पर कैंची और छुरे से हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सैलून संचालक की तलाश जारी है।