चुनाव नज़दीक आते ही बिहार सरकार लगातार युवाओं को नौकरी देने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है। शिक्षा विभाग में हाल ही में हुई भारी बहाली के बाद अब श्रम संसाधन विभाग में भी बंपर नियुक्तियों की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही ऐलान किया था कि चुनाव से पहले 50 हज़ार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और अगले कार्यकाल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी या रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
1817 पदों पर बहाली का रोडमैप
मिली जानकारी के अनुसार श्रम संसाधन विभाग में कुल 1817 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को पूरी रिपोर्ट भेज दी है। इस रिपोर्ट में वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों और खाली पदों का विस्तृत ब्योरा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए अधियाचनाएं अलग-अलग चरणों में पहले ही भेजी जा चुकी हैं।
BPSC, BTSC और BSSC को भेजा गया प्रस्ताव
भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) को भेजी गई है। विभाग में फिलहाल 6010 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 3029 पद खाली हैं। इनमें 2398 पद सीधी भर्ती से जबकि 631 पद प्रोन्नति के जरिए भरे जाएंगे। अकेले व्यवसाय अनुदेशक के 869 पद रिक्त हैं, जो सबसे ज्यादा हैं।
किस-किस पद पर होंगी नियुक्तियां
इसके अलावा, निम्न वर्गीय लिपिक के 317, कार्यालय परिचारी के 203, उप प्राचार्य के 126, भोजशाला सहायक कारीगर के 84, और फर्माशिस्ट के 46 पद खाली हैं। इन सभी पर नियुक्ति को लेकर अंतिम फैसला मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। बैठक के बाद बहाली प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू होगी और आवेदन लिए जाएंगे।