माइनिंग और थानेदार करते है वेबजह परेशान झूठा मुकदमा करने का आरोप

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना के तहसुर घट के पास अवैध बलू का भंडारण की सूचना पर माइनिंग इंस्पेक्टर मिथुन कुमारऔर जगदीशपुर थानेदार सह इंस्पेक्टर अभय शंकर दोनों की संयुक्त छापेमारी कर बलू माफिया पर कार्रवाई कर नामजद किया वही नामजद अबधेश कुमार मोदीपुर ने माइनिंग और थानेदार पर आरोप लगाते हुए कहा की मेरे पास ट्रैक्टर नहीं है।

न ही उस दिन मैं घर पर था मैं नाथनगर सरकारी अस्पताल में अपनी शाली को लेकर डिलीवरी करवाने में परेशान था थाने के दलाल बजरंगी सैदपुर का जो 1800 रुपए ट्रैक्टर पर ट्रिप का मैनेज थाने के नाम पर लेता है तहसुर घाट पर तैनात पुलिस 500 रुपया पर ट्रैक्टर लेता है वरीय पदाधिकारी इसकी जांच मोबाइल डिटेल से पता करके दोषियों को सजा दे हम निर्दोष है।

इसकी जांच कर लिया जाए मीनिंग और पुलिस दोनों दलालों के कहने पर हम लोगों को बेवजह परेशान करते हैं अब हम लोग इतना पैसा कहां से लाएंगे यदि जांच नहीं हुआ तो हम लोग स परिवार डीआईजी कार्यालय के सामने आत्महत्या करेंगे वह इस मामले में माइनिंग इंस्पेक्टर मिथुन कुमार से बात किया तो उन्होंने बताया कि थाने और मीनिंग के द्वारा संयुक्त छापेमारी किया गया है।

पूछताछ में लोगों के माध्यम से जानकारी मिली और इस जानकारी के आधार पर नाम दर्ज किया गया है वही जगदीशपुर थाना अध्यक्ष से संपर्क करना चाहा वह छुट्टी पर है थाना के वर्तमान प्रभारी ने बताया कि fir हुई है आरोप निराधार है केस में नाम जब आता है तो लोग परेशान होते हैं और आरोप लगाते रहते हैं यह जांच का विषय है।

Share This Article