साला की शादी में सोने की चेन नहीं मिला तो नव विवाहिता को फंदे से लटका कर मारा

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर साले की शादी में सोने की चेन नहीं मिला तो नव विवाहिता को मार कर फंदे से लटकाया खगड़िया जिले के बरखंडी टोला गांव में मृतका की पहचान मुंगेर जिला के जगदंबा पुर फरदा गांव निवासी हागो यादव की पुत्री डीसी कुमारी के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर ने भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया जहां पोस्टमार्टम के बाद शब परिजनों को सौंप दिया गया वहीं मृतका के पिता हागो यादव ने बताया कि ससुराल के लोग दहेज के लिए अक्सर उसे परेशान करते थे।

उनकी बेटी के साथ उसके पति विभीषण यादव सहित अन्य परिजनों के द्वारा लगातार धमकी दी जाती थी जबकि हम लोगों ने अस्वस्थ किया था कि एक दो महीना रुकने के बाद पैसे आने पर डिमांड पूरी की जाएगी पर वह लोग नहीं माने और मेरी बेटी को मौत के घाट उतार दिया जबकि साल भर पहले ही मेरी बेटी डीसी की शादी विभीषण यादव से हुई थी जिससे एक बच्ची भी हैं।

Share This Article