राजधानी पटना के यात्रियों के लिए रेलवे और स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने बड़ी सुविधा शुरू करने की तैयारी की है। अब जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही यात्रियों को उनकी ट्रेन का प्लेटफॉर्म नंबर, आने-जाने का समय और कोच की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए बिहार के पहले मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में आधुनिक LED डिस्प्ले बोर्ड और ऑटोमेटेड टिकट मशीनें लगाई जा रही हैं। रेलवे अधिकारियों ने इसके लिए स्थल का निरीक्षण भी पूरा कर लिया है।
क्या मिलेगी सुविधा
इन डिस्प्ले बोर्ड पर यात्रियों को ट्रेन संख्या, प्लेटफॉर्म नंबर, आगमन-प्रस्थान का समय और कोच पोजिशन की डिटेल देखने को मिलेगी। वहीं ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन से लोग बिना लाइन में लगे टिकट खरीद पाएंगे। यात्री UPI, कार्ड और QR कोड के जरिए डिजिटल पेमेंट करके आसानी से टिकट ले सकेंगे।
यात्रियों के लिए फायदे
पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इस कदम से यात्रियों की यात्रा पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। हर दिन करीब 15 हजार यात्री मल्टी मॉडल हब का इस्तेमाल करके पटना जंक्शन पहुंचते हैं। यहां बस, ऑटो, टैक्सी और निजी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था एक ही जगह उपलब्ध है। यह हब 440 मीटर लंबी भूमिगत सबवे से सीधे पटना जंक्शन से जुड़ा हुआ है।
परेशानियों से मिलेगी राहत
रेलवे का दावा है कि इन नई तकनीकी सुविधाओं से यात्रियों को अब ट्रेन पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्हें न सिर्फ यह जानकारी मिलेगी कि उनकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी, बल्कि यह भी पता चल जाएगा कि ट्रेन कब पहुंचेगी और कब रवाना होगी। इससे यात्रियों को अनावश्यक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और ट्रेन छूटने की चिंता भी कम हो जाएगी।