पटना में एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार बरामद!

Jyoti Sinha

पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जानकारी के मुताबिक, 27 अगस्त को एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बैग में हथियार लेकर आलमगंज थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं।

घेराबंदी और गिरफ्तारी
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी टीम बनाकर विस्कोमान गोलम्बर से कितसत्यापन मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर घेराबंदी कर दी। इस दौरान संदिग्ध हालत में दो युवक दिखे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे। पीछा करने पर एक युवक को दबोच लिया गया, जिसकी पहचान मो. शाहिद, पिता मो. पप्पू, निवासी छोटी बाजार थाना खाजेकलों, पटना के रूप में हुई।

हथियारों की खेप बरामद
तलाशी के दौरान शाहिद के बैग से 4 पिस्टल, 8 मैगजीन, 30 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। हालांकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।

कोलकाता में सप्लाई की थी योजना
पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि आरोपी इन हथियारों को कोलकाता सप्लाई करने जा रहा था। आशंका है कि इनका इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात में किया जाना था। फिलहाल गिरफ्तार शाहिद से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच हो रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में उसने कई अहम जानकारियां पुलिस और एसटीएफ को दी हैं।

Share This Article