बाढ़ पीड़ितों का जोरदार प्रदर्शन, राहत सुविधा नहीं मिलने पर प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि बाढ़ आने के कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उन्हें कोई ठोस सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है लोगों ने आरोप लगाया कि सिर्फ सामुदायिक किचन के जरिए दो वक्त का खाना दिया जा रहा था.

लेकिन वह भी कई बार अनियमित हो गया।पीड़ितों ने कहा कि न तो अब तक मुआवजा मिला है और न ही रहने व जरूरी सामान की कोई व्यवस्था की गई है कई गांवों के लोग अब भी पानी में घिरे हुए हैं और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं प्रशासन की ओर से राहत पहुंचाने की बातें तो कही जा रही हैं लेकिन जमीन पर कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही.

Share This Article