भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि बाढ़ आने के कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उन्हें कोई ठोस सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है लोगों ने आरोप लगाया कि सिर्फ सामुदायिक किचन के जरिए दो वक्त का खाना दिया जा रहा था.
लेकिन वह भी कई बार अनियमित हो गया।पीड़ितों ने कहा कि न तो अब तक मुआवजा मिला है और न ही रहने व जरूरी सामान की कोई व्यवस्था की गई है कई गांवों के लोग अब भी पानी में घिरे हुए हैं और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं प्रशासन की ओर से राहत पहुंचाने की बातें तो कही जा रही हैं लेकिन जमीन पर कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही.