टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा स्टारर बागी 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार मेकर्स ने फिल्म का पावर-पैक ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें एक्शन, खून-खराबा और हाई-ऑक्टेन स्टंट्स का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है।
ट्रेलर में क्या खास?
ट्रेलर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के किरदार से होती है, जो हाथ में कुल्हाड़ी लिए दुश्मनों का सफाया करते दिखते हैं। इसके बाद संजय दत्त की एंट्री विलेन के रूप में होती है, जहां वह खून से सने नजर आते हैं।
टाइगर का किरदार “रॉनी” दो अलग-अलग रूपों में दिखता है—कभी नौसेना अधिकारी के तौर पर और कभी एक बेरहम क्रूर इंसान के रूप में। कहानी में ट्विस्ट यह है कि रॉनी को लगता है उसकी मोहब्बत अलीशा (हरनाज संधू) मर चुकी है, जबकि बाकी लोग कहते हैं कि अलीशा कभी थी ही नहीं, वह सिर्फ उसकी कल्पना है।
फैंस का रिएक्शन
ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई।
- एक यूज़र ने लिखा – “नेक्स्ट लेवल एक्शन है भाई, पक्का ब्लॉकबस्टर होगी।”
- दूसरे ने कहा – “ये फिल्म गजनी और एनिमल का कॉम्बिनेशन लग रही है… टाइगर आमिर खान वाली वाइब दे रहे हैं और संजय दत्त रणबीर जैसी।”
- वहीं एक और फैन ने ट्वीट किया – “@tigerjackieshroff, Mass का ट्रेलर देखकर दिमाग हिल गया, 5 सितंबर का इंतजार नहीं हो रहा।”
स्टारकास्ट और क्रू
फिल्म में टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा के साथ हरनाज संधू, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
बागी 4 इस मशहूर एक्शन फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है, जिसकी शुरुआत 2016 में टाइगर और श्रद्धा कपूर के साथ हुई थी। इस बार कहानी और स्क्रीनप्ले साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है और निर्देशन ए. हर्ष ने किया है।
रिलीज डेट
साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी बागी 4 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।