भागलपुर टाउन हॉल में कल जीतन राम मांझी का संबोधन

Jyoti Sinha

भागलपुर पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कल भागलपुर के टाउन हॉल में जनसभा को संबोधित करेंगे इसे लेकर आज “जन समर्थन सभा, भागलपुर” के बैनर तले एक प्रेस वार्ता का आयोजन अशोक रजक जिला अध्यक्ष में के नेतृत्व में प्रेस को संबोधित किया गया प्रेस वार्ता में पार्टी के सनोज यादव शाहिद दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे .

इस दौरान समर्थकों ने कहा कि कल बड़ी संख्या में लोग टाउन हॉल पहुंचकर मांझी जी के विचार सुनेंगे उन्होंने उन्हें गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व से समाज के वंचित और पिछड़े तबकों को नई दिशा मिली है जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में भागलपुर जिले के सभी 16 प्रखंडों के कार्यकर्ता शामिल होंगे माना जा रहा है कि मांझी अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरने और संगठन को मजबूत करने पर जोर देंगे.

Share This Article