भागलपुर के सनोखर थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव से एक घटना सामने आई है बताया जा रहा है कि संजीव मंडल नामक व्यक्ति काम से घर लौट रहा था रास्ते में कुछ युवक शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क किनारे बैठे थे जब संजीव मंडल ने उन्हें गाड़ी साइड करने को कहा तो वे बुरी तरह भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी पीड़ित की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की और जमकर पिटाई कर दी .
घटना के बाद किसी तरह घायल संजीव मंडल और उनकी पत्नी मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस हमले में माधव मंडल, दिलीप मंडल, सूजन मंडल, मुकेश मंडल, फुलेश्वर मंडल और कृष्ण मंडल शामिल थे, जो शराब के नशे में थे पूजा देवी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें.