आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWS PR DESK- हिन्दू पंचांग का उपयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है। पंचांग शब्द का अर्थ है , पांच अंगो वाला। पंचांग में समय गणना के पांच

आज परिवर्तिनी एकादशी पारण, आज परिवर्तिनी एकादशी व्रत का पारण, गुरुवार व्रत और विष्णु पूजा है. एकादशी पारण दोपहर में 1 बजकर 36 मिनट से है. आज भाद्रपद शुक्ल द्वादशी तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र, बव करण, सौभाग्य योग है. गुरुवार व्रत और पूजा से गुरु दोष मिटेगा.

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 4 September 2025: आज परिवर्तिनी एकादशी व्रत का पारण है. जो लोग कल परिवर्तिनी एकादशी का व्रत थे, वे आज व्रत का पारण दोपहर में 1 बजकर 36 मिनट से शाम 4 बजकर 07 मिनट के बीच कभी भी कर सकते हैं. आज गुरुवार व्रत और विष्णु पूजा का दिन है. आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र, बव करण, सौभाग्य योग, दक्षिण का दिशाशूल और मकर राशि का चंद्रमा है. आज भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा पीले फूल, अक्षत्, हल्दी, चंदन, धूप, दीप, पंचामृत, तुलसी के पत्ते आदि से करते हैं. गुड़ और चने का भोग लगाते हैं. पूजा के समय विष्णु सहस्रनाम, विष्णु चालीसा और विष्णु स्तोत्र का पाठ करते हैं. उस समय गुरुवार की व्रत कथा जरूर सुनते हैं. फिर विष्णु जी की आरती करते हैं.

Share This Article