खेत में पानी जमा होने से 5 वर्षीय मासूम शिवम की डूबकर मौ/त, गांव में मातम

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बैजलालपुर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में पानी जमा होने से 5 वर्षीय मासूम शिवम कुमार की डूबकर मौत हो गई।परिजनों के अनुसार शिवम कल शाम घर के बगल में खेलने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने खोजबीन की लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद शव को निकाला जा सका।मृतक के चाचा तुलसी कुमार ने बताया कि शिवम परिवार में दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटा था। उसके असमय मौत की खबर से पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया है।घटना की जानकारी मिलते ही सबौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Share This Article