बिहार बोर्ड ने जारी किए सक्षमता परीक्षा और डीएलएड कोर्स के नतीजे, देखें पूरी डिटेल

Jyoti Sinha

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने गुरुवार को सक्षमता परीक्षा 2025 (तृतीय चरण) और डीएलएड कोर्स का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षाफल समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं।

सक्षमता परीक्षा का परिणाम

यह परीक्षा 23 से 25 जुलाई तक आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 24,436 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 7,893 उम्मीदवार सफल हुए। इस बार कुल सफलता दर 32.30% रही।

  • कक्षा 1 से 5: 21,157 में से 6,144 सफल (29.04%)
  • कक्षा 6 से 8: 1,802 में से 949 सफल (52.66%)
  • कक्षा 9 से 10: 1,076 में से 594 सफल (55.20%)
  • कक्षा 11 से 12: 401 में से 206 सफल (51.37%)

इससे पहले फरवरी-मार्च और अगस्त 2024 में आयोजित सक्षमता परीक्षाओं में सफलता दर क्रमशः 94.37% और 81.31% रही थी। तीनों चरणों को मिलाकर अब तक कुल 2,61,854 शिक्षक सफल हो चुके हैं।

डीएलएड परीक्षा का परिणाम

डीएलएड पाठ्यक्रम में इस बार बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

  • सत्र 2023-25 (द्वितीय वर्ष): 31,695 में से 28,825 पास (90.94%)
  • सत्र 2024-26 (प्रथम वर्ष): 32,941 में से 30,446 सफल (92.43%)

इन परीक्षाओं का आयोजन जून 2025 में जिला मुख्यालयों पर दो पालियों में कराया गया था।

बोर्ड के अनुसार, नतीजे इस बार पारदर्शी तरीके से तैयार किए गए हैं और परीक्षार्थियों को अपने प्रदर्शन की सही तस्वीर देखने का अवसर मिला है।

Share This Article