शिक्षक दिवस पर भागलपुर में आयोजित सम्मान समारोह, जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर शिक्षक दिवस के अवसर पर समीक्षा भवन सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने समारोह की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की इसके बाद जिले के कई ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है.

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और शिक्षा ही वह आधार है जिस पर बेहतर भविष्य का निर्माण संभव है उन्होंने सम्मानित शिक्षकों को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए सभी को अपने कार्य में और बेहतर योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे

बाइट — डॉ नवल किशोर चौधरी जिलाधिकारी भागलपुर

बाइट — भारती झा शिक्षका

बाइट — राजकुमार शर्मा जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर

Share This Article