गंगा में स्नान के दौरान 14 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौ/त, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Jyoti Sinha

भागलपुर के दीपनगर घाट पर शनिवार को अफरा-तफरी मच गई जब गंगा नदी में स्नान कर रहे 14 वर्षीय मन्नी कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक मन्नी कुमार लीगल महतो का पुत्र था.
जानकारी के अनुसार, मन्नी अपने साथियों के साथ गंगा में स्नान करने गया था। इसी दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। उसके साथ मौजूद अन्य बच्चों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया और किसी तरह नदी से बाहर खींच भी लिया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे का शव देखकर चीख-पुकार मच गई। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं रहती, जिस कारण हर साल ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। इस हादसे ने इलाके के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है

Share This Article