पीरपैंती विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी तेज

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में होने वाले भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसी क्रम में भाजपा के पूर्व विधायक अमन कुमार पासवान ने शेरमारी समेत कई क्षेत्रों में पहुंचकर स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने लोगों को आगामी सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

पूर्व विधायक पासवान ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीते पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सरकार ने सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और सम्मेलन को सफल बनाएं। सम्मेलन को लेकर स्थानीय स्तर पर भी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.

Share This Article