बिहार के गया में आयोजित विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 का शुभारंभ आज विधिवत रूप से हुआ। उद्घाटन समारोह में प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, राजस्व मंत्री राजीव कुमार, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, एमएलसी अफांक अहमद, बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी, मेयर बिरेन्द्र कुमार, साथ ही डीएम और एसएसपी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले की शुरुआत की।
उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुआ। इस मौके पर शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, गयापाल पंडा समाज के प्रतिनिधि और कई समाजसेवी भी शामिल हुए।
यह मेला हर वर्ष पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए आयोजित किया जाता है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहाँ पिंडदान कर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
राजकीय पितृपक्ष मेला 6 सितम्बर से शुरू होकर 21 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान गया में धार्मिक आस्था और श्रद्धालुओं की भीड़ का खास नज़ारा देखने को मिलेगा।