पटना जंक्शन को मिलेगी बड़ी राहत, हार्डिंग पार्क टर्मिनल बनेगा नया विकल्प

Jyoti Sinha

बिहार की धड़कन कहे जाने वाले पटना जंक्शन पर रोजाना लाखों यात्रियों का दबाव बना रहता है। प्लेटफॉर्म पर हर समय चढ़ने-उतरने की भीड़ और अफरा-तफरी आम नज़ारा है। इस भीड़ को कम करने के लिए रेलवे अब एक नया विकल्प तैयार कर रहा है।

जंक्शन के पास हार्डिंग पार्क क्षेत्र में पैसेंजर ट्रेन टर्मिनल का निर्माण तेज़ी से चल रहा है। इसके पूरा होते ही जंक्शन से चलने वाली लगभग 80 पैसेंजर ट्रेनों को यहीं से संचालित किया जाएगा। इन ट्रेनों से रोज़ करीब 50 हजार यात्री सफर करते हैं। ऐसे में टर्मिनल शुरू होने के बाद न सिर्फ जंक्शन पर दबाव घटेगा बल्कि यात्रियों को यात्रा में भी आसानी होगी।

फ्लाईओवर से सीधा जुड़ाव
योजना के अनुसार, इस टर्मिनल को आर ब्लॉक फ्लाईओवर गोलंबर से सीधे जोड़ा जाएगा। इसके बाद कंकड़बाग, कदमकुआं, सचिवालय, इनकम टैक्स, मीठापुर और सिपारा जैसे इलाकों से आने वाले यात्री सीधे फ्लाईओवर के जरिये टर्मिनल पार्किंग तक पहुंच सकेंगे। इस कनेक्टिविटी के लिए पुल निर्माण निगम से बातचीत चल रही है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा टर्मिनल
करीब 95 करोड़ की लागत से बन रहे इस टर्मिनल में कुल 5 प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। यात्रियों के लिए यहां एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन से बाहर निकलते ही सड़क तक सीधी पहुंच होगी और पार्किंग से उतरते ही पर्याप्त टिकट काउंटर मिलेंगे।

सभी प्लेटफॉर्म को अंडरग्राउंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा ताकि यात्री आसानी से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जा सकें।

Share This Article