कैमूर में सुवर्ण नदी पर बनेगा नया पुल, ग्रामीणों को बड़ी राहत

Jyoti Sinha

कैमूर जिले के लोगों की एक लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है। सुवर्ण नदी पर भाड़ाखांड में नया पुल बनाया जाएगा। इस पुल के बन जाने से आसपास के गांवों के लोगों की मुश्किलें काफी हद तक खत्म हो जाएंगी और उनके जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।

कई गांवों को मिलेगा फायदा
भगवानपुर प्रखंड के टोड़ी पंचायत सहित परमालपुर, खिरी, बसंतपुर, सुगीयापोखर, मोहनपुर और आसपास के गांवों के लोगों को इस पुल से सीधा लाभ होगा। अब तक बरसात के दिनों में ग्रामीणों के लिए नदी पार करना खतरनाक और कठिन होता था। पुल तैयार हो जाने से यह परेशानी दूर होगी और आवाजाही सुगम बनेगी।

पुल की लंबाई और लागत
नवनिर्मित पुल की लंबाई 160 फीट और चौड़ाई 24 फीट होगी। इसके निर्माण पर करीब 4 करोड़ 44 लाख रुपये खर्च होंगे। पुल बनने के बाद ग्रामीणों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी। बच्चे सुरक्षित तरीके से स्कूल जा सकेंगे और मरीजों को अस्पताल पहुँचने में दिक्कत नहीं होगी।

आर्थिक और सामाजिक लाभ
पुल से न केवल व्यापारियों को बाजार तक पहुंचने में सहूलियत होगी, बल्कि परिवहन खर्च भी घटेगा। रोजगार और कारोबार के नए अवसर भी सामने आएंगे, जिससे युवाओं को फायदा मिलेगा। ग्रामीणों का मानना है कि पुल बनने के बाद उनका जीवन स्तर सुधरेगा और वे विकास की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे।

शिलान्यास हुआ
शनिवार को मंत्री मोहम्मद जमा खान ने पुल का शिलान्यास किया और इसके लिए बिहार सरकार का आभार जताया।

Share This Article