आर्थिक और साइबर अपराध पर सख्ती, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

Jyoti Sinha

बिहार में आर्थिक और साइबर अपराध की रोकथाम तथा इनके अनुसंधान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। पुलिस महानिदेशक, बिहार की ओर से इन अधिकारियों/कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र और 5,000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

किस काम के लिए मिला पुरस्कार
सम्मानित पुलिसकर्मियों को यह पुरस्कार साइबर अपराध की जांच और गिरफ्तारी, अवैध उत्खनन की पड़ताल, साइबर सुरक्षा से जुड़ी ट्रेनिंग और जागरूकता अभियान, साथ ही एनसीआरपी पोर्टल पर किए गए सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया।

भविष्य के लिए प्रेरणा
पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया कि यह सम्मान अधिकारियों और कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ ही अपराध नियंत्रण और तकनीकी दक्षता में सुधार की दिशा में प्रेरक साबित होगा।

Share This Article