गया, बिहार के गया जी में चल रहे पितृपक्ष मेले के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ विष्णुपद मंदिर पहुंचे। उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और बहू राजश्री भी मौजूद रहीं।
विष्णुपद मंदिर परिसर में 16 वेदी के समीप लालू यादव ने परंपरागत तरीके से पिंडदान की विधि पूरी की। इस दौरान उन्होंने अपने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना की।
पितृपक्ष मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु गया पहुंचकर पिंडदान करते हैं, और इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव व उनका परिवार भी इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुआ।