पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने को तैयार विमान, बिहार को मिली बड़ी सौगात

Jyoti Sinha

बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो चुका है। यहां से अहमदाबाद के बाद अब कोलकाता के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर दिया है और टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। अब यात्रियों को सिर्फ 70 मिनट में कोलकाता पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

15 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह बिहार का चौथा एयरपोर्ट होगा। इसके शुरू होने से सीमांचल, पश्चिम बंगाल और नेपाल आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

फ्लाइट शेड्यूल (इंडिगो एयरलाइंस)

  • पूर्णिया से कोलकाता (फ्लाइट संख्या 6E 7924) – दोपहर 12:30 बजे उड़ान, 1:40 बजे पहुंच।
  • कोलकाता से पूर्णिया (फ्लाइट संख्या 6E 7925) – दोपहर 2:30 बजे उड़ान, 3:40 बजे पहुंच।
  • हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन – सोमवार, बुधवार और शुक्रवार।
  • शुरुआती किराया ₹3115 तय किया गया है।

सीमांचल को मिलेगी नई उड़ान
एयरपोर्ट शुरू होने से इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार होगा। अब यात्रियों को कोलकाता जैसे बड़े शहरों तक जाने के लिए लंबी सड़क या रेल यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। खासकर छात्रों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सेवा बेहद फायदेमंद होगी।

पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ राज्य की प्रगति की नई उड़ान माना जा रहा है और अब पूर्णिया भी बिहार के हवाई नक्शे पर दर्ज हो गया है।

Share This Article