मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एक करोड़ 13 लाख लोगों के खाते में कुल 1263 करोड़ 95 लाख रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए।
लाभार्थियों से बातचीत में मुख्यमंत्री को कई मार्मिक अनुभव सुनने को मिले। चिंतामणि देवी नाम की महिला ने बताया कि “बेटे से दो रुपये मांगने पर भी नहीं मिलता, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने पेंशन के पैसे दिए, इसके लिए धन्यवाद।” महिला की बात सुनकर मुख्यमंत्री भी भावुक हो उठे।
बढ़ी पेंशन से मिली राहत
बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी है। हर महीने की 10 तारीख को लाभुकों के खाते में सीधे यह राशि भेजी जाती है। सितंबर महीने में भी तय समय पर पैसे ट्रांसफर किए गए।
कई योजनाओं के तहत भेजी गई राशि
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं के तहत पेंशन भेजी, उनमें शामिल हैं––
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
- लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- बिहार निशक्ता पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धजन पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना
लाभुकों ने वीडियो संदेशों में बताया कि 1100 रुपये की पेंशन से उनके जीवन में बड़ी सहूलियत आई है – चाहे वह दवा खरीदना हो या रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सामाजिक कल्याण मंत्री मदन सहनी भी मौजूद रहे।