NEWSPR DESK- भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोरिया गांव में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रैक्टर का पार्ट्स चोरी के आरोप में दो चोरों को पकड़ लिया गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को रस्सी से बांध कर बंधक बनाकर इसकी सूचना मधुसूदनपुर पुलिस को दी पुलिस के आने से पहले ही एक चोर ग्रामीणों के चंगुल से निकल कर भाग गया.
वही एक नाबालिक चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। वही आरोपी चोर की पहचान भतोरिया गांव निवासी लखन यादव के 25 वर्षीय पुत्र रूपेश यादव और नीरो यादव के 15 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है.
वही ग्रामीणों ने बताया कि दोनों चोर मिलकर गुलशन यादव के ट्रेक्टर का पॉट्स चोरी करके कही बेच दिया है और दोनों चोर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है वहीं मधुसुदनपुर थाना प्रभारी सफदर अली ने बताया कि एक नाबालिक चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
बाइट — बिकाश कूमार आरोपी
बाइट –अभय कूमार आरोपी