रिटायर्ड CRPF जवान से मारपीट का वीडियो वायरल: गया में रास्ते पर अतिक्रमण का विरोध करने पर 72 साल के बुजुर्ग को पीटा, SSP से लगाई गुहार

Rajan Singh

NEWSPR DESK- गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बिच्छा गांव निवासी 72 वर्षीय अर्जुन प्रसाद बिंदु के साथ 3 सितंबर को दबंगों ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला तपोवन वजीरगंज मार्ग का है, जहां पूर्व उच्च विद्यालय बिच्छा के पास पीड़ित का मकान है। इस मकान में दुकान और निजी विद्यालय चलता है। कुछ दबंग मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण कर मकान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह जमीन आम रास्ता है और सर्वे नक्शे में नाला दर्ज है, जो बिहार सरकार की संपत्ति है। अर्जुन प्रसाद ने इस अतिक्रमण की शिकायत अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष से की। इसके बाद दबंगों ने उनके साथ मारपीट की। घायल.


अवस्था में उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज और फिर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। वजीरगंज थाने में इस मामले में केस दर्ज है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। उल्टे दबंगों ने पीड़ित को फंसाने के लिए एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज करा दिया है। पीड़ित ने न्याय के लिए गया एसएसपी को आवेदन दिया है। परिवार दहशत में है और सुरक्षा की मांग कर रहा है।

Share This Article